#3) द रिवाइवल का टैग टीम डिवीजन पर और ज्यादा ध्यान देने पर जोर देने का आग्रह काम कर गया
Ad

मंडे नाईट रॉ में टैग टीम डिवीजन पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे के आ जाने के बाद से इस पर लोगों का ध्यान काफी बढ़ गया है। देखा जाए तो ब्लैक और रिकोशे की वजह से टैग टीम डिवीजन के लिए साल 2019 काफी बड़ा साल साबित हो सकता है।
Ad
इस बात में कोई शक नहीं है कि द रिवाइवल की टैग टीम ने टैग टीम डिवीजन के लिए बहुत कुछ किया है। इस वजह से द रिवाइवल का कंपनी का ध्यान टैग टीम डिवीजन के और करने के लिए विंस मैकमैहन को मजबूर होना पड़ सकता है।
पिछले कुछ हफ्तों में टैग टीम डिवीजन को ज्यादा स्पॉटलाइट की वजह से अब सभी टैग टीमें अपने परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बेहतरीन कर रही हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI