RAW के 5 सुपरस्टार्स जो सिंगल पुश के काबिल हैं

रॉ असलियत में 'लैंड ऑफ ऑपरच्यूनिटी' नहीं है ,और शायद इसीलिए यहां सुपरस्टार्स को ओल्ड फैशन पुश की जरुरत है। रैसलिंग के जगत में कोई भी सुपरस्टार बन सकता है। भले ही एक रैसलर की शारीरिक और मानसिक ताकत कितनी भी हो, उसे WWE की ऊंचाइयों में पहुचाया जा सकता है। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि, किसी भी रैसलर को ऊंचाई में पहुंचाया जा सकता है। ये सोचना काफी मजेदार हो सकता है कि, कौन सा रेसलर आज WWE में टॉप स्टार बनने की काबिलियत रखता है। आज के समय में कौन सा रॉ सुपरस्टार इस काबिल है, जिसे मेन इवेंट के लिए पुश मिलना चाहिए। हर कोई इतनी आसानी से स्टार नहीं बन जाता। इसके लिए आपको अच्छी टाइमिंग की सख्त जरुरत है।सही समय में सब अगर होता जाए तभी एक रैसलर टॉप सुपरस्टार बन पाता है, और अपने सपने को सच करने सक्षम हो पाता है। बतकिस्मती से ये पांच सुपरस्टार ऐसे है, जिनकी टाइमिंग अच्छी नहीं रही है, और इनके सितारे सही जगह में आकर नहीं बैठ रहे है। बावजूद इसके कि ये सुपरस्टार्स बाकियों के मुकाबले कई ज्यादा टैलेंटेड भी है। हुनर से परिपूर्ण ये पांच रैसलर्स जिन्हें अपनी काबिलियत और प्रतिभा को पेश करने का मौका दिया जाना चाहिए: #1 रुसेव rusev-1483920547-800 जब इस बल्गेरियन ब्रूट को NXT से मेन रोस्टर में लाया गया था, तब इन्होंने WWE में काफी दिनों तक तहलका मचाया। जब तक इन्हें रैसलमेनिया 31 में जॉन सीना से हार का स्वाद चखना पड़ा था। इस हार के बाद से रुसेव का खुमार धीरे-धीरे कम होता गया। कई लोगों को लगा कि रुसेव WWE के अगले बड़े मॉन्स्टर बन सकते है। लेकिन एक बार फिर सीना की वजह से एक सुपरस्टार को दफ़न कर दिया गया था। इसके बाद भी रुसेव ने अपने ऊपर ध्यान लगाया,काबिलियत साबित करते गए, और इसीलिए आज भी वो एक पॉपुलर स्टार हैं। ये बड़े दुःख की बात है कि, इन्हें अच्छी बुकिंग नहीं मिलती है। ईमानदारी से कहा जाए तो रुसेव को कभी अपना US चैंपियनशिप टाइटल नहीं हारना चाहिए था। जैसे ही रोमन रेंस का ये सत्र ख़त्म होता है, तो रुसेव को फिर से US चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा करना चाहिए। अगर आपको सुपरस्टार चुनना ही है, तो क्यों ना ऐसे सुपरस्टार को चुनो जिससे बड़ा हील आज इस कंपनी में कोई नहीं है। क्योंकि बात रुसेव की चल रही है, तो आपको बता दें कि अगला नाम रुसेव की पूर्व तरफदार का है। #2 समर री summer-1483920506-800 समर री को कंपनी में कुछ साल हो चुके है। समर री आज अपने आप को एक बेहतर महिला रेसलर साबित कर चुकी है। फिर चाहे वो रॉ हो या फिर स्मैकडाउन हो। अब कहने का मतलब ये है कि वो शार्लेट के मुकाबले की है। मगर वो उतनी कम भी नहीं हैं, जितना लोग उन्हें दर्जा दे रहे है। उनके लिए इन रिंग काबिलियत की बातें नहीं हो रही है। बल्कि उन्होंने और भी काबिलियत साबित की है। जब रुसेव, लाना,समर री, जिगलर की फ्यूड कुछ ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हो पाई। मगर उस दौरान समर री ने अपनी माइक स्किल्स को भी साबित कर दिया था। ये उनकी काबिलियत को साबित करती है। भले ही उन्हें कुछ लोग सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा ही मानते है। मगर ये बात भी मानने वाली है कि, कुछ और महिलाओं को आगे लाने के लिए समर को साइड में कर दिया गया है। फिलहाल तो समर री चोटिल होने की वजह से WWE से बाहर है। मगर वापस आने पर उन्हें ऐसा मौका मिलना चाहिए, जिससे वो WWE यूनिवर्स को साबित कर सकें कि वो क्या चीज़ है। #3 बिग ई big eeeeeee 'DON'T YOU DARE, BE SOUR'। जी हां लेकिन ऐसा लगता है कि आजकल दर्शकों का न्यू डे की तरफ मोह कम हो गया है। पूरे सम्मान के साथ ये बात तो माननी पड़ेगी कि, उन्होंने पिछले एक साल के समय में बहुत दिलचस्प कारनामे किए है। अपनी काबिलियत को साबित किया है। लेकिन अब ये समय आ गया है कि हमें सोचना चाहिए कि ये तीनों सुपरस्टार अगर अलग-अलग किए जाएं तो इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। जरा सोचिए बिग ई जैसे कलाकार को अगर अलग किया जाए तो अकेले उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। जैसा कि हम जानते हैं कि उन्होंने NXT में एक सख्त रेसलर के रूप में अपनी काबिलियत साबित कर दिखाई है। अगर उनके करिश्माई किरदार और काबिलियत को बराबरी से इस्तेमाल किया जाए तो WWE अच्छे नोट छाप सकता है। हमें उस दिन ही पता चल गया था कि बिग ई एक बड़े कलाकार बनेंगे। जब हमने उन्हें एक बेबीफेस के रूप में सीएम पंक की मदद करते देखा था। #4 कोफी किंग्स्टन kofiiiiiiiiiiiiiiiiiii कोफ़ी को हमेशा से WWE ने कम दर्जा दिया है। कोफ़ी एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं। 2009 में जब उनकी लड़ाई रैंडी ऑर्टन के साथ हुई थी, उसके बाद से दर्शक एक हाई फ्लायर को देखने के लिए इच्छुक थे। क्योंकि उन्होंने अपनी माइक स्किल्स, करैक्टर और इन रिंग एबिलिटी को साबित करके दिखाया है। पिछले कुछ हफ्ते से हम कोफ़ी को माइक पर देख रहे है, और उनकी माइक स्किल्स बहुत ही काबिल ए तारीफ़ है। अगर सही तरीके से किया जाए तो न्यू डे को तोड़ना उसी तरीके से सफल रहेगा। जिस तरह शील्ड के साथ रहा था। शायद इन तीनों के गंभीर रूप और भी ज्यादा दमदार हो सकते है। और जब ये बात कोफ़ी के लिए हो तो वो एक बन्दर से कहीं ज्यादा है। #5 सैमी जेन sammiiiiiii jannn इनका नाम दर्शकों में "अंडरडॉग फ्रॉम द अंडरग्रॉउंड" के नाम से बहुचर्चित है। सैमी जेन में वो सभी खूबियां है, जो एक WWE सुपरस्टार में होनी चाहिए। ये कलाकार जो भी करते है, वो एकदम असली लगता है। सैमी जो भी करते हैं, वो कभी गलत नहीं रहता है। उनका व्यवहार और क्लासिक रैसलिंग स्टाइल सभी दर्शकों को बहुत पसंद आता है। सैमी जेन एक करिश्माई रेसलर है, और उनमें हर वो प्रतिभा है जो एक काबिल रैसलर में होनी चाहिए। जब सैमी का एंट्रेंस सांग प्ले होता है, तो सभी दर्शक अपने पैरों पर खड़े होकर उनका स्वागत करते है। और ये इसीलिए होता है, क्योंकि दर्शक उनका ख्याल करते हैं। वो शुरू से ही लोगों का दिल चुराने में सक्षम रहे है। अगर शुरू से ही अगर इन पर ध्यान दिया जाता तो सैमी अगले डेनियल ब्रायन साबित हो सकते थे।