कई हफ्तों से रॉ के एपिसोड पर रॉ जनरल मैनेजर मिक फॉली और कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन के बीच असहमति देखी गई है। रॉ के पिछले एपिसोड पर भी उनका स्टेफनी और ट्रिपल एच के साथ एक विवाद किया। स्टेफनी मैकमैहन की नज़र में मिक फॉली रॉ के ऐसे कर्मचारी के रूप में है जिन्हें वह निकालना चाहेंगी। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि सारी जिम्मेदारी स्टेफनी को ही नहीं मिलनी चाहिए। रॉ के रोस्टर पर कई ऐसे रैसलर है जिन्हें मिक फॉली निकाल सकते है। बात करते है उन 5 रॉ रोस्टर के रैसलर के बारें में जिन्हें मिक फॉली निकाल सकते है।
एमालिना
हम जानते है कि एमा WWE की सबसे सबसे आकर्षक विमेंस रैसलर में से एक है बल्कि वह एक टैलेंटड रैसलर है। आप चाहें तो NXT टेकओवर लंंदन में असुका के खिलाफ उनका मैच देख सकते है। हमें लगता है कि उनकी चोट के बाद उन्हें किस तरह से नज़रअंदाज किया जा रहा है। रॉ के रोस्टर पर उनकी एंट्री में कुछ भी ऐसा नहीं देखने को मिला जो किसी फैंस या बाकी लोगों को अपनी आकर्षित करें। हमें लगता है उन्हें रॉ से हटकर स्मैकडाउन या NXT में चले जाना चाहिए। मार्क हेनरी मार्क हेनरी शायद किसी दिन WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हो, लेकिन अभी जिस स्थिति में वह है वह हॉल ऑफ फेम से कम नहीं है। वर्तमान समय में WWE उनका स्वागत करना बंद कर चुका है। WWE टीवी पर उनके कामों में कई कमियां देखी गई है जब वह विशेष रुप से नज़र आते है। हमें ऐसा लगता है कि यह भूलना आसान होगा कि उन्होंने कंपनी के लिए काम किया। हमें लगता है कि अगर फॉली उन्हें निकाल दें तो WWE यूनिवर्स को इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं होगी कि मिक फॉली ने हेनरी को बाहर का रास्ता दिखाया। कर्टिस एक्सेल कर्टिस एक्सेल के पिता और दादा सभी समय के एक महान रैसलर थे। लेकिन इसी के उलटा कर्टिस एक्सेल का करियर एकदम अंधकार में डूबा है। दुर्भाग्य की बात है कि एक्सेल पूर्व टैग-टीम चैंपियन और पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे। एक्सेल एक शानदार रैसलर थे, लेकिन मिड कार्ड में वह निचले स्तर पर पहुंच गए। ब्रांड विभाजन के बाद ड्राफ्ट किए गए एक्सेल आखिरी रैसलर थे। हमें लगता है फ़ॉली उनको जाने के लिए मना नही करेंगे। द गोल्डन ट्रूथ आप सोच रहे होंगे हमने इस लिस्ट में आपको 5 नाम बताने की बात की था, खैर हमारें पास 6 नाम है जिनके लिए हम कह सकते है कि मिक फॉली उन्हें निकाल सकते है। इसी कड़ी में अगला नाम है द गोल्डन ट्रूथ का है। हालांकि गोल्डस्ट और आर-ट्रूथ WWE के उन दिग्गजों में शामिल है जिन्होंने WWE इतिहास में कई यादगार पल दिए है। लेकिन वर्तमान समय ऐसा है नही है। हमें लगता है फॉली को अगर मौका मिला तो वह इनके नाम पर जरुर विचार करेंगे। बो डलास बो डलास स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक हैं। उनके भाई WWE चैंपियन है। डलास कई बार FCW चैंपियन रहे है, चाहें वह सिंगल हो या टैग-टीम हो। वह NXT के सबसे यंग चैपिंयन है। हालांकि, अपने करियर की शानदार शुरुआत के बाद वह उस स्तर तक नहीं पहुंच पाएं जहां उनके भाई ने अपना स्तर बनाया। अगर मिक फॉली, डसास को निकालते है तो हमें नही लगता है कि WWE फैंस को इससे कोई फर्क पड़ेगा।