#4 मैट हार्डी
वोकन मैट हार्डी अभी उस तरह काम नहीं कर रहे हैं, जैसा इन्हें करना चाहिए था। इनका किरदार काफी हास्यास्पद और मनोरंजित करने वाला है। इन्हें थोड़ी जगह और चाहिए ताकि वह अपने किरदार को बड़ा बना सकें। मैट हार्डी की फिउड ब्रे वायट से होने के बाद से ही यह दूसरों के जैसे लगने लगे हैं और इन दोनों को अब अलग करने में ही भलाई होगी। स्मैकडाउन लाइव में कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो कि मैट हार्डी जैसा हो, इसलिए इन्हें स्मैकडाउन में डाल देना चाहिए ताकि यह एकदम खुलकर अपने किरदार को निभा सके।
Edited by Staff Editor