RAW के 5 सुपरस्टार्स जिन्हें Smackdown Live में जाना चाहिए

#1 सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिन्स ने हाल ही में ऐसा दिखाया कि वह किसी भी मेन इवेंट को हैडलाइन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि रॉ के टॉप कार्ड पूरी तरह से भरे हुए हैं और वह कुछ समय तक ऐसे ही रहेंगे। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस समय ज्यादा खतरनाक दिखाया जा रहा है। उन्हें स्मैकडाउन लाइव में भेजने के बाद एजे स्टाइल्स, नाकामुरा और केविन ओवंस जैसे रैसलर्स के साथ लड़ने का मौका मिलेगा। रॉलिन्स एक बड़े रैसलर हैं और स्मैकडाउन लाइव में जाने के बाद उन्हें काफी अच्छा पुश भी मिलेगा। लेखक- इवान डेरिक अनुवादक- ईशान शर्मा

App download animated image Get the free App now