इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रॉ में से ज़िगलर के संभावित प्रतिद्वंदी
Advertisement
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर सुर्ख़ियों में बने रहे, जब उन्होंने पूरे रॉ रॉस्टर को अपने ख़िताब के लिए चुनौती दी। करीब 3 हफ्ते बाद होने वाली सर्वाइवर सीरीज के लिए उन्होंने ये चुनौती दी है।
यहाँ से मिज़-ज़िगलर की स्टोरी तो आगे बढ़ी ही, इसके साथ-साथ उन्होंने WWE का ब्रैंड के बीच दुश्मनी दिखाने का काम भी आसान कर दिया। हम उत्सुक है वे देखने के लिए की रॉ ब्रैंड से कौनसा स्टार आगे बढ़कर ब्रैंड के विभाजन के बाद हो रहे इंटर-ब्रैंड चैंपियनशिप बैटल में डॉल्फ ज़िगलर को चुनौती देगा।
ये बात तो पक्की है कि WWE इसमें सर्वाइवर सीरीज की टीम या फिर सिंगल मुकाबलों के रैसलर्स को शामिल नहीं करेगी, इसलिए उन्हें किनारे कर देते हैं। हालांकि सैथ रॉलिन्स को सर्वाइवर सीरीज टीम के 5 वें सदस्य के रूप में नहीं चुना गया, इसलिए वे इस लिस्ट में जगह बना सकते हैं। इसलिए मैं उनका जिक्र नहीं करूंगा। ऐसा ही कुछ बिग कैस कर साथ भी है, वे एंजो के साथ जोड़ी बना सकते हैं।
ये रहे रॉ के 5 सुपरस्टार्स जो ज़िगलर को IC चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकें:विशेष: सिजेरो/शेमस
सिजेरो और शेमस दोनों को इस तरह के ब्रेक की ज़रूरत थी। लेकिन रॉ की टैग टीम डिवीज़न न्यू डे, एंजो/कैस और द क्लब के बिना अधूरी है। इसलिए अभी सिजेरो और शेमस की जोड़ी तोड़ी नहीं जानी चाहिए। ठीक है, आगे के विकल्प देखते हैं।
#5 बो डैलस
Advertisement
कैसे किसी को हावी दिखाया जा सकता है? डॉल्फ ज़िगलर के साथ उनकी बुकिंग कर दो। उनके गूफबॉल के बाद से उन्हें जितना पुश मिला है, उसे देखकर ये बात पक्की है कि WWE के पास उनके लिए काफी योजनाएं हैं।
हालांकि इस लिस्ट पर उनके नाम से कई लोग चौंके होंगे, लेकिन इस समय वे हील के रूप में अपना सबसे अच्छा काम कर रहे हैं। अगर डैलस की बुकिंग डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ होती है तो उन्हें वो मौका भी मिलेगा, जिसकी वे काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। क्या WWE बो को मौका देगी? तीन हफ्तों में पता चल जाएगा।