इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर सुर्ख़ियों में बने रहे, जब उन्होंने पूरे रॉ रॉस्टर को अपने ख़िताब के लिए चुनौती दी। करीब 3 हफ्ते बाद होने वाली सर्वाइवर सीरीज के लिए उन्होंने ये चुनौती दी है। यहाँ से मिज़-ज़िगलर की स्टोरी तो आगे बढ़ी ही, इसके साथ-साथ उन्होंने WWE का ब्रैंड के बीच दुश्मनी दिखाने का काम भी आसान कर दिया। हम उत्सुक है वे देखने के लिए की रॉ ब्रैंड से कौनसा स्टार आगे बढ़कर ब्रैंड के विभाजन के बाद हो रहे इंटर-ब्रैंड चैंपियनशिप बैटल में डॉल्फ ज़िगलर को चुनौती देगा। ये बात तो पक्की है कि WWE इसमें सर्वाइवर सीरीज की टीम या फिर सिंगल मुकाबलों के रैसलर्स को शामिल नहीं करेगी, इसलिए उन्हें किनारे कर देते हैं। हालांकि सैथ रॉलिन्स को सर्वाइवर सीरीज टीम के 5 वें सदस्य के रूप में नहीं चुना गया, इसलिए वे इस लिस्ट में जगह बना सकते हैं। इसलिए मैं उनका जिक्र नहीं करूंगा। ऐसा ही कुछ बिग कैस कर साथ भी है, वे एंजो के साथ जोड़ी बना सकते हैं। ये रहे रॉ के 5 सुपरस्टार्स जो ज़िगलर को IC चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकें: विशेष: सिजेरो/शेमस सिजेरो और शेमस दोनों को इस तरह के ब्रेक की ज़रूरत थी। लेकिन रॉ की टैग टीम डिवीज़न न्यू डे, एंजो/कैस और द क्लब के बिना अधूरी है। इसलिए अभी सिजेरो और शेमस की जोड़ी तोड़ी नहीं जानी चाहिए। ठीक है, आगे के विकल्प देखते हैं। #5 बो डैलस कैसे किसी को हावी दिखाया जा सकता है? डॉल्फ ज़िगलर के साथ उनकी बुकिंग कर दो। उनके गूफबॉल के बाद से उन्हें जितना पुश मिला है, उसे देखकर ये बात पक्की है कि WWE के पास उनके लिए काफी योजनाएं हैं। हालांकि इस लिस्ट पर उनके नाम से कई लोग चौंके होंगे, लेकिन इस समय वे हील के रूप में अपना सबसे अच्छा काम कर रहे हैं। अगर डैलस की बुकिंग डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ होती है तो उन्हें वो मौका भी मिलेगा, जिसकी वे काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। क्या WWE बो को मौका देगी? तीन हफ्तों में पता चल जाएगा। #4 नेविल एक पूर्व NXT चैंपियन से दूसरे पर। नेविल ऐसे स्टार हैं जो रिंग में वो काम कर सकते हैं जिसकी हमे कल्पना न हो। लेकिन कुछ समय से वे एक्टिव प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं। खासकर क्रूज़रवेट डिवीज़न जिसमे काफी प्रतिभाशाली रैसलर्स है, उन्हें भी दर्शक पसन्द नहीं कर रहे ये चौंकानेवाली बात है। तो नेविल को इस डिवीज़न से दूर क्यों रखा गया है जबकि सिन कारा जैसे स्टार्स इससे जुड़ चुके हैं? इसका जवाब है शायद WWE के दिमाग में उनके लिए मिडकार्ड का कोई ख़िताब हो। #3 सैमी जेन इसपर कोई प्रतिक्रिया करने के पहले आप थोड़े तथ्य जान लीजिए। रैसलमेनिया वीकेंड पर डेब्यू कर रहे सिन कारा के खिलाफ जेन से शो की चमक चुरा ली थी। मुख्य शो पर भी कई रैसलर्स के बीच IC ख़िताब के लिए लैडर मैच हुआ था। उसके बाद उन्होंने केविन ओवन्स, सिजेरो और द मिज़ के खिलाफ बेहतरीन मैच दिया। लेकिन फिर भी वे मिडकार्ड में फंसे हुए हैं जबकि उनकी दुश्मन केविन ओवन्स रॉ के टॉप पर हैं। जेन केवल दर्शकों के चहिते नहीं बल्कि वे अच्छा शो भी देते हैं। ज़िगलर को चुनौती देने के लिए कनाडा के रहनेवाले जेन से बेहतर और कौन हो सकता है? वे वहाँ पर लोकल है, इसलिए शायद हमे "ओले ओले" चैंट सुनाई दे सकते हैं। #2 बिग ई जी हाँ, न्यू डे सर्वाइवर सीरीज पर टैग टीम के रूप में उतरेगी। लेकिन एक कहानी सुनिए। जब ट्रिपल एच रोमन रेन्स को कंपनी का टॉप गाए बनाने के लिए पुश कर रहे थे, तब विंस चाहते थे कि वो जगह बिग ई लें। बिना दोहराए भी न्यू डे दोनों मुकाबलों में हिस्सा ले सकती है। दोनों रैसलर्स एक दूसरे को बखूबी जानते हैं और इसलिये उनके बीच का मुकाबला दिलचस्प होगा। ये बात तो पक्की है कि डेमोलिशन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद न्यू डे अपना ख़िताब गंवा देगी। फिर हमें ये भी पता है कि विंस के पास बिग ई के लिए बड़ी योजनाएं हैं। इसलिए शायद उन्हें इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बनाया जा सकता है। #1 रुसेव रुसेव उनके लिए बिल्कुल सही विदेशी हील हैं। पिछले हफ्ते के हैल इन ए शैल मैच पर रुसेव के लिए "रुसेव को निकाल दो और रुसेव स्क्स" जैसी चैंट सुनने मिली। हालांकि उनका ज़िगलर के साथ मुकाबला हो चुका है, लेकिन दर्शक उसे भूल चुके होंगे। ये मुकाबला वो याद दिला सकता है। लम्बे समय तक US चैंपियन रहने के बाद और फिर रोमन रेन्स के हाथों उसे हारने के बाद वे अब क्या कर रहे हैं, इसका हमे कुछ पता नहीं। (गोल्डबर्ग के हाथों पीटने के अलावा) हमें उम्मीद है कि रिंग में ये दोनों स्टार्स एक बेहतरीन मैच पेश करेंगे। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी