इसपर कोई प्रतिक्रिया करने के पहले आप थोड़े तथ्य जान लीजिए। रैसलमेनिया वीकेंड पर डेब्यू कर रहे सिन कारा के खिलाफ जेन से शो की चमक चुरा ली थी। मुख्य शो पर भी कई रैसलर्स के बीच IC ख़िताब के लिए लैडर मैच हुआ था। उसके बाद उन्होंने केविन ओवन्स, सिजेरो और द मिज़ के खिलाफ बेहतरीन मैच दिया। लेकिन फिर भी वे मिडकार्ड में फंसे हुए हैं जबकि उनकी दुश्मन केविन ओवन्स रॉ के टॉप पर हैं। जेन केवल दर्शकों के चहिते नहीं बल्कि वे अच्छा शो भी देते हैं। ज़िगलर को चुनौती देने के लिए कनाडा के रहनेवाले जेन से बेहतर और कौन हो सकता है? वे वहाँ पर लोकल है, इसलिए शायद हमे "ओले ओले" चैंट सुनाई दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor