#2 डाना ब्रुक
डाना ब्रुक अगर एनएक्सटी में वापसी करती है तो उन्हे उपनी इन रिंग स्किल्स को सुधारने का फायदा मिलेगा। एनएक्सटी में शामिल होने से मेन रोस्टर में आने तक इस टोटल डीवा ने डेवलपमेंट सेंटर में केवल तीन साल बिताए, इतना ही समय लगभग साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर ने लगाया था, जबकि उन्होने बेली और एलेक्सा ब्लिस से छह महिना कम समय लगाया था। इन तीन साल के दौरान कभी ऐसा लगा ही नहीं की वो अपनी साथी रैसलर्स का मुकाबला कर सकेंगी। स्टोरीलाइन के हिसाब से उन्हे मेन रोस्टर में टाइटस ओ'नील के साथ रहना चाहिए, लेकिन रिंग में परफॉर्म करने के लिए इस वक्त एनएक्सटी में शामिल हो जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor