सुपरस्टार शेकअप के बाद अब रॉ और स्मैकडाउन लाइव का रोस्टर अब अपना आकार ले रहा है और यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि इस समर के लिए शुरूआती योजनाओं में मेल और फीमेल दोनों सुपरस्टार्स शामिल होंगे। उदाहरण के तौर पर सैथ रॉलिंस वर्तमान में अपने करियर की सबसे अच्छी स्थिति में हैं। सैथ रॉलिंस अब लगभग हर हफ्ते मंडे नाइट रॉ में नज़र आ रहे हैं, लेकिन रॉ ब्रांड से ऐसे कौन सा सुपरस्टार है जिसे स्पॉटलाइट मिलेगी। इसी कड़ी में हम रॉ के उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें आने वाले साल में पुश मिलेगा।
ऑथर्स ऑफ पेन
पिछले 6 हफ्तों में अकम और रेजार का काफी कम इस्तेमाल किया गया है लेकिन अगर वर्तमान में रॉ की बाकी टैग टीम पर नज़र डालेंगे तो आप देखेंगे कि WWE के पास ऑथर्स ऑफ पेन को पुश देने का विकल्प है। टाइटस वर्ल्डवाइ़ड, द रिवाइवल, द एसेंशन जैसी टीमों को हाल ही में मिली हार के बाद इस टीमों के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में कंपनी ऑथर्स ऑफ पेन को पुश देने पर विचार कर सकती है।
बैरन कॉर्बिन
साल 2017 के समर में बैरन कॉर्बिन को पुश मिला था और उन्होंने स्मैकडाउन लाइन मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिला। लेकिन अगस्त में वह जिंदर महल के खिलाफ टाइटल को कैश करने से चूक गए। इसके बाद वह हफ्ते दर हफ्ते स्टोरीलाइन में नज़र आने लगे लेकिन उन्हें इस तरह का पुश नहीं मिला जिसकी उन्हें जरूरत थी लेकिन अब रॉ में आने के बाद उम्मीद है उन्हें जल्द ही बिग पुश मिलेगा।
चैड गेबल
यह कहना गलत नहीं होगा कि चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन को स्मैकडाउन पर एक साथ रखना केवल समय की बर्बादी थी। खासतौर पर तब, जब गेबल ने 2017 समर में काफी प्रभावित करने वाले सिंगल्स मुकाबले दिए थे। और शायद इसी की परिणाम है कि उन्हें पुश के रुप में रॉ रोस्टर पर जगह मिली। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE के पास उनके लिए क्या प्लान होगा लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें आने वाले साल में पुश जरूर मिलेगा।
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर WWE में अपने पहले सफर में ज्यादा सफल नहीं हुए थे, लेकिन चार साल बाद जब उन्होंने फिर से वापसी की तो अपनी क्षमता का शानदार उपयोग कर अपनी महत्वता दिखाई। पूर्व NXT चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर के साथ उनका अलाएंस रॉ पर काफी पॉपुलर हुआ। इसके बाद ऐसा लगता है कि उन्हें लगतार रोस्टर पर पुश मिलता रहेगा और रैसलमेनिया 35 से पहले वह टेलीविजन पर अपनी एक अलग जगह बना लेंगे।
साशा बैंक्स
अगस्त 2017 में एलेक्सा ब्लिस के हाथों रॉ विमेंस चैंपियनशिप गंवाने के बाद साशा बैंक्स टेलीविजन पर टाइटल के लिए किसी भी वन-ऑन-वन मैच में शामिल नहीं हुईं। इसके बाद वह रॉ में कई मल्टी विमेंस मैचों में शामिल हुईं लेकिन अभी तक उनकी और बेली की स्टोरीलाइन का कोई भी हल नहीं निकला है। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही किसी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल होंगी और टाइटल के लिए मुकाबला करती नज़र आएंगी। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव