चैड गेबल
यह कहना गलत नहीं होगा कि चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन को स्मैकडाउन पर एक साथ रखना केवल समय की बर्बादी थी। खासतौर पर तब, जब गेबल ने 2017 समर में काफी प्रभावित करने वाले सिंगल्स मुकाबले दिए थे। और शायद इसी की परिणाम है कि उन्हें पुश के रुप में रॉ रोस्टर पर जगह मिली। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE के पास उनके लिए क्या प्लान होगा लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें आने वाले साल में पुश जरूर मिलेगा।
Edited by Staff Editor