#3 द डीमन किंग फिन बैलर बनाम शिंस्के नाकामुरा
द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल ने भले ही फिन बैलर का सामना किया हो और उन्हें हराया हो, लेकिन उनका मुकाबला डीमन किंग से नहीं हुआ है। बैलर हमेशा डीमन किंग के रूप में काफी प्रभावशाली दिखाई देते हैं। यह गिमिक हमें कभी-कभार बड़े मुकाबलों में देखने को मिलता है। पिछली बार यह गिमिक 2017 टीएलसी पीपीवी इवेंट के दौरान देखने को मिला था। बैलर और नाकामुरा दोनों ही काफी प्रतिभावान रैसलर हैं और इन दोनों के बीच मुकाबला होता है तो यह काफी शानदार मुकाबला होगा।
Edited by Staff Editor