#1 द शील्ड (रॉ) बनाम सैनिटी (स्मैकडाउन)
द शील्ड और सैनिटी दोनों ही टीम पिछले दशक के सबसे दमदार दलों में से एक हैं। सैनिटी का एनएक्सटी में प्रदर्शन अच्छा रहा है। स्मैकडाउन में सैनिटी की तरफ से एरिक यंग, किलउयन डैन और एलेग्जेंडर वुल्फ डेब्यू करने को तैयार हैं। द शील्ड एक समय काफी शानदार दल था लेकिन सैथ रॉलिंस के हील में परिवर्तित होकर डीन एम्ब्रोज और रोमन रेन्स को अकेला छोड़ दिया। हालांकि पिछली साल एक बार फिर साथ आ गए लेकिन डीन एम्ब्रोज की चोट की वजह से यह ज्यादा दिन तक नहीं चला। चोट से एम्ब्रोज की वापसी के बाद शील्ड को एक बार फिर हम एक साथ देख सकते हैंऔर इसके बाद दोनों टीमों में मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेखक: श्रेयस, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor