#4 मरीस और ब्री बैला
WWE में अपने शुरुआती दिनों के दौरान मरीस और ब्री बैला एक साथ रहा करतीं थीं। हालांकि, जब साल 2013 में इन दोनों रैसलर्स को कम्पनी में दोबारा बुलाया गया, तो इनकी दोस्ती टूट गयी क्योंकि मरीस को लगा कि ब्री ने उनसे उनका मौका छीन लिया है। ब्री के अनुसार, WWE ने उन्हें और निकी बैला और मरीस को कम्पनी में वापस बुलाया था लेकिन फिर कम्पनी ने सिर्फ बैला ट्विन्स को आने कहा। मरीस दोबारा WWE में दिखाई नहीं दीं लेकिन साल 2016 में उन्हें भी बुला लिया गया। दोनों स्टार्स के बीच चली बहस को नवंबर 2016 में दिखाया गया।
Edited by Staff Editor