#3 ब्रेट हार्ट और एरिक बिशॉफ
साल 2017 में इन दोनों के बीच काफी बहस हुई जब हार्ट ने कहा कि उनके पूर्व बॉस ने माइक टाइसन को WCW प्रोग्रामिंग में तब तक लाने से मना कर दिया है जब तक वह WWE में नज़र न आने लगें। इसका जवाब देते हुए बिशॉफ ने कहा कि यह सब एकदम बकवास है और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उन्होंने हार्ट को डिमेंशिया चेक कराने की सलाह दी। इसके बाद, हार्ट ने द सैम रॉबर्ट्स पॉडकास्ट ने कहां कि वो WCW में अपने करियर के दौरान पूरी दुनिया भर में अपनी पहचान बनाना चाहते थे जिसके बाद उन्होंने बिशॉफ को रैसलिंग की दुनिया में आने वाला सबसे बेकार कीड़ा कहा।
Edited by Staff Editor