#2 साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस
साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस की असल दुश्मनी को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी अफवाहें फैली हैं। इस दौरान NXT में साशा ने एलेक्सा की नाक भी तोड़ दी थी। टीवी पर इनकी दुश्मनी साल 2017 में दिखाई गई, तब यह दोनों रैसलर्स रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ रही थीं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के बाद साशा ने एक प्रोमो दिया जिससे फैंस असलियत और कल्पना के बीच का फर्क नहीं पहचान पाए। अगस्त 2017 में जब ब्लिस से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि जबतक इससे वो एक अच्छा मैच दे रही हैं, वो कुछ भी सोच और कह सकतीं हैं।
Edited by Staff Editor