#1 बिग कैस और एन्जो अमोरे
जून 2018 में बिग कैस को कम्पनी से निकाल दिए जाने के बाद यह अफवाहें आ रहीं थी कि कैस अब एन्जो के साथ मिलकर इंडिपेंडेंट सीन से काफी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन द स्टोर हॉर्समैन से बातें करते हुए अमोरे ने बताया कि समरस्लैम 2017 के बाद से ही उन्होंने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर से बात नहीं की है। इस मैच के दौरान कैस चोटिल हो गए और मैच को वही रद्द करना पड़ा था। भले ही एन्जो, कैस से नफरत ना करते हों लेकिन उन्होंने कहा कि वो कैस को मैच न पूरा करने के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor