प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास की 5 नकली जोड़ियां

<p>

प्रोफशनल रैसलिंग दूसरी नौकरी की तरह एक नौकरी हैं जहां आपका बॉस है, जहां पर आप अपने कई अनुभव साझा करते हैं। इस दौरान सुपरस्टार्स के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है जो की आगे प्यार में बदल जाती हैं। एक रैसलर के लिए अपने काम के बीच एक प्यार ढूंढना इतना आसान नहीं होता है। हम जानते हैं कि WWE में स्टोरीलाइन के तहत कई कपल की स्टोरी दिखाई जाती है। कभी कभी हमें रियल लव स्टोरी देखने को मिलती हैं तो कभी-कभी हमें स्टोरीलाइन के तहत फेक लव स्टोरी देखने को मिलती हैं। इसी कड़ी में हम बात करने के जा रहे हैं प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास 5 नकली जोड़ियों पर।

Ad

टाइगर्स और रे मिस्टीरियो

क्या आपको याद है कि जब WCW ने रे मिस्टीरियो को अनमास्क करने का फैसला किया? रे मिस्टीरियो ने जब अपना मास्क उतारा तो इससे किसी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह मास्क के बिना भी उतने ही हैंडसम लग रहे थे जितना की मास्क में लगते थे। सवाल ये है कि क्या रे मिस्टीरियो ने नाइट्रो गर्ल टाइगर्स को प्यार जताने के लिए ऐसा किया। जिस तरह से नाइट्रो गर्ल टाइगर्स, रे मिस्टीरियो से प्रभावित थी ऐसा लग रहा था कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं लेकिन यह बस एक स्टोरीलाइन का हिस्सा था। दोनों सुपररस्टार अलग-अलग लोगों के साथ रिलेशनशिप में हैं।

गोल्डन प्रेमी (ओमेगा और इबुशी)

<p>
Ad

इस तथ्य के बावजूद कि हमने उन्हें (गोल्डन लवर्स) किस करते हुए और एक दूसरे को खिलाते हुए देखा लेकिन वह एक शानदार कीफैब हैं। ओमेगा और इबुशी ने रैसलिंग में तो कोई खास काम नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने रोल से फैंस का काफी मनोरंजन किया। इस रिश्ते पर ओमेगा का कहना है कि यह काफी जरूरी है कि 21वीं सदी में अगर आप गे, लेस्बियन, ट्रांस या फिर जो भी है रैसलिंग फैंस को उनका स्वागत करना चाहिए।

ट्रिश स्ट्रैटस और क्रिश्चियन

<p>
Ad

ट्रिश स्ट्रैटस और क्रिश्चियन की लव स्टोरी सबसे पॉपुलर लव स्टोरी में से एक है। हालांकि ये अलग बात है कि इनकी लव स्टोरी केवल एक स्टोरीलाइन का हिस्सा थी और कुछ भी नहीं। शुरूआत में क्रिस जैरिको, ट्रिश स्ट्रैटस और क्रिश्चियन, लीटा को डेट कर रहे थे लेकिन स्टोरीलाइन के तहत चीजे अचानक से बदल गई और ट्रिश ने जैरिको से रिश्ता तोड़ किश्चियन को डेट करना शुरू कर दिया।

बुली रे और ब्रुक होगन

<p>
Ad

कई लोगों का ऐसा मानना है कि अनाकिन स्काईवाल्कर और पद्मे की स्क्रीन पर कैमस्ट्री जीरो है लेकिन हम उन्हें कहना चाहेंगे कि यहां पर बुली रे और ब्रुक होगन ऐसे कपल रहे हैं जिनकी ऑन स्क्रीन पर कैमस्ट्री जीरो भी नहीं थी। स्क्रीन पर जब ये कपल नज़र आते थे तो लगता ही नहीं था ये कोई कपल हैं, हालांकि इनकी लव स्टोरी एक स्टोरीलाइन का हिस्सा थी। इसके अलावा उनकी स्टोरीलाइन पर्दे पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

केन और लीटा

<p>
Ad

ऐज से अलग होने के बाद लीटा ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन मैट हार्डी के साथ रिलेशन में थी। इस बीच WWE ने इस ड्रामे को नज़रअंदाज करने के लिए मैट हार्डी को फायर करने का फैसला किया लेकिन इससे मैट हार्डी के फैंस काफी नाराज हुए। इसके बाद WWE ने मैट को एक बार फिर से इसमें शामिल करने का प्लान किया लेकिन इस बार एज की जगह उन्होंने केन को शामिल किया। लीटा और केन के पेयर ने WWE में धूम मचा दी और मैट हार्डी के ड्रॉप होने के बाद WWE ने इस स्टोरीलाइन को आगे जारी रखा। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैग्नर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications