प्रोफेशनल रैसलिंग कई लव स्टोरी एक स्टोरीलाइन का हिस्सा होती है।
Advertisement
गोल्डन प्रेमी (ओमेगा और इबुशी)
इस तथ्य के बावजूद कि हमने उन्हें (गोल्डन लवर्स) किस करते हुए और एक दूसरे को खिलाते हुए देखा लेकिन वह एक शानदार कीफैब हैं। ओमेगा और इबुशी ने रैसलिंग में तो कोई खास काम नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने रोल से फैंस का काफी मनोरंजन किया।
इस रिश्ते पर ओमेगा का कहना है कि यह काफी जरूरी है कि 21वीं सदी में अगर आप गे, लेस्बियन, ट्रांस या फिर जो भी है रैसलिंग फैंस को उनका स्वागत करना चाहिए।