सीएम पंक WWE इतिहास के सबसे ज्यादा विवादित रैसलर हैं। रिंग के अंदर वो जितना विद्रोही थे रिंग के बाहर भी वो उतने ही असरदार थे। जनवरी 2014 में उन्होंने रैसलिंग के लिए प्यार में आई कमी की बात कहते हुए कंपनी छोड़ दी थी। उनके कंपनी छोड़ने की बात से WWE सुपरस्टार्स को हैरानी नहीं हुई लेकिन WWE यूनिवर्स के लिए ये एक बड़ा झटका था। उनके जाने के बाद से उनकी वापसी की कई अफवाहें सामने आई है और दर्शक उनका WWE के रिंग में बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम सीएम पंक से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों और कहानियों का जिक्र करेंगे।
#5 स्मैकडाउन के एक एपिसोड के समय सीएम पंक का पेट बिगड़ गया
1 / 5
NEXT