#3 उनका एक रैसलिंग प्रमोशन हुआ करती थी
सीएम पंक बचपन से रैसलिंग प्रसंशक थे और इस खेल के खतरे और क्रिएटिव काम के दीवाने थे। इसलिए उन्होंने अपने भाईयों और दोस्तों की मदद से अपने गार्डन में एक रिंग तैयार किया जिसका नाम उन्होंने द लुनेटिक रैसलिंग फेडरेशन रखा। मजेदार बात ये है कि आस पास की जगह में उनका ये काम काफी चला और कइयों ने इसे पसंद किया। इसके जरिये उन्होंने काफी कमाई भी की। लेकिन जब पंक को पता चला कि उनके पैसों का तालमेल नहीं बैठ रहा है और पैसे गायब हो रहे हैं तो उन्होंने इस प्रमोशन को बंद करवा दिया। पंक ने इसका जिम्मेदार अपने भाई को ठहराया और आज तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई है।
Edited by Staff Editor