3. ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ाई होते हुए बची
2013 जून महीने में हुए रॉ के एपिसोड में, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ने के दौरान डेनियल ब्रायन के दोनों हाथों में स्टिंगर आ गए थे। वहीं उसी दौरान ट्रिपल एच ने मैच खत्म करने के लिए जल्दी से बैकस्टेज रिंगसाइड डॉक्टर को बुलाने के आदेश दिए। ब्रायन गुस्से में ट्रिपल एच की तरफ चिल्लाकर, अपशब्द कहकर जल्दी से कर्टेन में वापस चले गए। उन्होंने ऑन स्क्रीन अपने प्रतिद्वंदियों को शांत रहने के लिए कहा। ब्रायन ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी के बारे में बताया "आमतौर पर में ज्यादा गुस्सा नहीं करता, लेकिन जब में करता हूं तो बहुत कम दिखता है। इस समय में बहुत गुस्से में था, वहीं हम एक दूसरे के आमने सामने थे और लड़ाई के लिए भी तैयार थे।" WWE की ऑफिशियल वैबसाइट ने उनके रियल लाइफ के झगड़ों पर रिपोर्ट निकाली, जिसमें रेफरी जॉन सीना ने भी दावा किया कि उन्होंने कंपनी में उस समय ऐसा कुछ नहीं देखा।