5. सीएम पंक उनके अच्छें दोस्त नहीं हैं
Ad
WWE के शुरुआती दौर में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन काफी अच्छें दोस्त थे, दोनों ने कई साल तक साथ में ही काम किया है। लेकिन, मीडिया के साथ हुए इंटरव्यू में दोनों ने कहा कि जब से वो दोनों साथ हैं और एक दूसरे के काम की सराहना कर रहें हैं, तभी से वो एक साथ एक ही रिंग में कभी भी नजर नहीं आए। उन्होंने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड को बताया, "पंक को मैंने मैसेज किया था, जब वो दिसंबर 2014 में UFC शो के लिए आए थे और तभी से मैंने उनसे बात नहीं की। वो UFC में अपनी फाइट के लिए जा रहे थे। मैंने उन्हें मैसेज किया और कहा, 'हे मैन, मैने देखा और वो ऑसम था, होप तुम और अच्छा करों.'। फिर उनका रिप्लाइ आया, 'थैंक्स'। जोकि हमारी आखिरी बातचीत थी।" लेखक-डैनी हार्ट, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor