3.वो स्टेफनी मैहमेहन के भाई जैसे हैं
रैसलमेनिया 33 में जब अंडरटेकर ने अपने कोट, हैट और ग्लवज को उतारा था, तभी उन्हें देख अंदाजा लग गया था कि वो WWE के परफॉर्मर के तौर पर अब नहीं लड़ेंगे। स्टेफनी मैहमैहन ने डेली मिरर को इवेंट खत्म होने के बाद बताया कि सभी WWE में शामिल हर सदस्य चाहे वो बैकस्टेज स्टाफ हो, चाहे वो सुपरस्टार्स हो या फिर WWE यूनिवर्स वो सभी द डेडमैन के फैन हैं और उनके जैसा करेक्टर कोई भी नहीं आ सकता। स्टेफनी, विंस मैहमैहन की बेटी हैं, वो रैसलिंग बिजनेस के साथ ही बड़ी हुई हैं। वहीं वो अंडरटेकर को तब से जानती हैं जब वह काफी छोटी थी। उन्होंने कहा कि, “वो शायद ये नहीं कहेंगे की मैं छोटा हूं।’ ना ही वो कहेंगे कि मैं बूढ़ा हूं’ मैं उन्हें काफी टाइम से जानती हूं। वो मेरे भाई की तरह हैं।”
Edited by Staff Editor