4. वो बैरन कॉर्बिन पर चिल्लाए थे
WWE में अगर आप अंडरटेकर को रिंग के अंदर लड़ते हुए देखेंगे, तो शायद ही कोई उनसे बातचीत करने की सोचेगा या फिर सलाह मांगेगा। दरअसल आज के दौर के लगभग सभी सुपरस्टार्स को, सिवाए बैरन कॉर्बिन को छोड़ के, रैसमेनिया लेजेंड से उनके करेक्टर को लेकर काफी सराहना मिल चुकी हैं। जून 2017 में उन्होंने टॉक टू जैरिको में बताया कि, “अंडरटेकर मुझे एंट्री के वक्त इंपुट दे रहे थे, जैसे ही मैं आगे बड़ा, वो मुझ पर चिल्ला पड़े, कहा कि तुमने ये क्यों किया? ऐसे अब कभी मत करना!’ वो मेनिया के पास आए और हम लोगों को PC पर देखने लगे। उन्होंने मुझे हल्का सा डांटा था, जोकि मेरे लिए कूल था एकदम।”
Edited by Staff Editor