5. क्यू के लिए उन्होंने स्नैक्स बनाए थे
ESPN के साथ इस साल के शुरुआत में उनका खास इंटरव्यू हुआ था, जिसमें उन्होंने रिक फ्लेयर की नवंबर में प्रसारित हुई 30 फॉर 30 ‘Nature boy’ डॉक्यूमेंट्री के बारे में चर्चा की थी। ट्विटर पर डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर रोरी कार्फ ने एक बार बताया था कि मार्क कैलावे ने पूरे क्रू मेंबर्स के लिए कॉफी और स्नैक्स बनाए थे और वो मेरे लिए अब तक के वो सबसे शानदार इंसान हैं। लेखक- डेनी हार्ट, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor