2004 में माइक मिजानिन नाम के एक रियलिटी टीवी स्टार ने प्रो रैसलर/ स्पोर्ट्स एंटरटेनर बनने के अपने सपनों को जीने के लिए WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया। देखते ही देखते 14 साल बीत गए और अपने सपनों को जीते हुए मिजानिन, मिज़ के नाम से न सिर्फ WWE के एक लोकप्रिय रैसलर बन गए बल्कि लोगों की उम्मीद से काफी आगे भी निकल गए। इस दौरान WWE चैंपियनशिप (1 बार) और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप (7 बार) सहित WWE का लगभग हर टाइटल जीता। हाल ही में इस बात कि घोषणा हुई है कि मिज़ और उनकी वाइफ मरीस 2018 के अंत में USA नेटवर्क पर आने वाली अपनी खुद की डॉक्यूसीरीज में स्टार होंगे। इसलिए आइये इस ए लिस्टर के जीवन से जुडी 5 दिलचस्प और सच्ची कहानियों पर एक नजर डालते हैं जो इस डॉक्यूसीरीज का हिस्सा हो सकती हैं -
#5 उनके स्कूल का शो-एंड-टेल प्रोग्राम योजना के अनुसार नहीं हुआ
1889 में आठ साल के माइक मिजानिन अपने पिता के साथ रैसलमेनिया 5 देखने के लिए न्यू जर्सी की अटलांटिक सिटी आये। जब वे वहां थे तो उनके पिता ने उनकी मुलाकात हल्क होगन और रैंडी सैवेज के साथ ही होंकी टोंक मैन से कराई। इन तीनों WWE सुपरस्टार्स के ऑटोग्राफ पाकर माइक इतने खुश हुए कि वापस आकर उन्होंने अपने सभी दोस्तों को इसे दिखाया और इस प्रोग्राम को शो एंड टेल क्लास के लिए स्कूल ले गए। हालांकि 28 साल बाद अपने माता - पिता के साथ यूट्यूब पर बनाये गए एक वीडियो में मिज़ ने बताया कि वास्तव में वे ऑटोग्राफ जाली थे जो उनके पिता ने किये थे।
#4 उन्होंने रॉक से एक्टिंग की सलाह ली
मिज़ ने WWE स्टूडियो के लिए कई सारी वीडियो में काम किया है और मरीन फ़्रेंचाइज़ के वे लीड स्टार बन गए थे। हाल ही में मरीन 6: क्लोज क्वॉटर्स फिल्म के लिए वे 6 हफ़्तों तक मंडे नाइट रॉ से दूर रहे थे। 2013 में कंपनी के लिए अपनी पहली मूवी द मरीन 3 : होमफ्रंट, शूट करने से पहले मिज़ ने अपने साथी रैसलर टर्न्ड एक्टर ड्वेन द रॉक जॉनसन को एक मेसेज किया जिसमें उन्होंने उनसे मूवी में काम करने की कुछ टिप्स मांगी। अप्रैल 2017 में इस 7 बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन ने इनवर्स को बताया कि रॉक ने न सिर्फ एक मिनट के अंदर उन्हें कॉल बैक की बल्कि उन दोनों ने इसके बाद एक्टिंग के बारे में आधे घंटे से ज्यादा समय तक बात की। मिज़ के अनुसार - "वह मुझे सिखा रहे थे और ढेर सारी सलाह दे रहे थे"
#3 उनकी मां ने लोगों में बांटे 50,000 टफ-एनफ फ्लायर्स
पिछले 14 सालों में दुनिया काफी तेजी से बदली है। आज हर कोई एक पल में अपना फ़ोन या कंप्यूटर ऑन करके अपने फेवरेट रैसलर को वोट कर सकता है लेकिन पहले चीजें इतनी आसान नहीं थीं। ऐसी ही स्थति तब भी थी जब द मिज़, 2004 में "WWE कम्पटीशन टफ एनफ" के सीजन 4 में नजर आये थे। तब अपने बेटे के इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बारे में पूरी दुनिया को बताने के लिए मिज़ की मां बारबरा के दिमाग में एक अजीब आइडिया आया। उन्होंने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में बताया कि वे अपने टाउन की हर एक लाइब्रेरी में गयीं और अपने बेटे की जीत के लिए लगभग 50000 फ्लायर्स बांटे। उन्होंने बताया कि वह कोई चीटिंग नहीं कर रही थीं और बस अपने बेटे का सपोर्ट कर रही थीं। इन फ्लायर्स ने निश्चित रूप से मिज़ की मदद की क्योंकि इस कम्पटीशन में मिज़ रनर अप रहे थे और उन्होंने भविष्य के WWE सुपरस्टार निक मिचेल और रेबैक को पीछे किया था। इस कम्पटीशन को डेनियल पुडेर ने जीता था।
#2 उन्हें WWE लॉकर रूम से बाहर निकाल दिया गया था
मेन रोस्टर पर अपने शुरुआती दिनों में, बैकस्टेज पर बैठने के दौरान द मिज़ रेफरी स्कॉट आर्मस्ट्रांग के बैग पर चिकन रखकर खाते हुए पकड़े गए थे। और इसीलिए उन्हें लॉकर रूम से बाहर निकाल दिया गया था। दरअसल इस घटना ने क्रिस बेन्वा को इतना गुस्सा दिलाया कि उन्होंने मिज़ से कहा कि अब उन्हें हॉल-वे (गलियारे) में ही कपड़े बदलने होंगे और फिर कभी उन्हें अपने साथी रैसलरों के साथ लॉकर रूम में कपड़े बदलने की इज़ाज़त नहीं मिली। लॉकर रूम का एक सामान्य नियम यह भी है कि जिस रैसलर को लॉकर रूम से बाहर निकाला गया है वो केवल जिसने उसे निकाला है उसकी अनुमति मिलने पर ही दोबारा लॉकर रूम में वापस आ सकता है। हालांकि बेन्वा के साथ हुई ट्रेजडी के बाद यह संभव नहीं था और इसीलिए मिज़ बेन्वाकी मौत के 6-7 महीनों बाद तक भी हाल में ही कपड़े बदलते रहे। मिज़ के पूर्व टैग टीम पार्टनर जॉन मॉरिसन ने "बट आई डिग्रेस" को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि एक दिन अंडरटेकर ने मिज़ से पूछा "बच्चे, तुम यहां हॉल में कपड़े क्यों बदल रहे हो" ? तब मिज़ ने उन्हें पूरी कहानी बताई जिसके बाद टेकर ने उन्हें दोबारा लॉकर रूम में कपड़े बदलने की इज़ाज़त दी।
#1 उनके सबसे बड़े मैच में उन्हें कंकशन हुआ था
2011 में इस ए लिस्टर ने ऊंचाइयों को उस समय छू लिया था जब रैसलमेनिया 27 में वे WWE टाइटल के साथ मेन इवेंट में उतरे थे और रॉक के इंटरफेयरेंस की मदद से जॉन सीना को हराकर अपने WWE टाइटल का बचाव भी कर लिया था। इस मैच में एकमात्र समस्या क्या थी ? उन्हें एक जबरदस्त चोट तब लगी थी जब सीना ने उन्हें फैन बैरियर के पास पटक दिया था और उसके बाद उनके करियर के इस सबसे खास मैच में आगे क्या हुआ उन्हें कुछ भी ठीक से याद नहीं रहा। लेखक - डैनी हार्ट, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव