चायना और ट्रिपल एच
Ad
चायना को दुनिया का "नौवां" अजूबा कहा जाता था। उन्होंने रैसलिंग जगत खासकर महिला रैसलिंग में बड़ा बदलाव लाया। वो पहली और एकमात्र महिला रैसलर बनी रॉयल रम्बल और किंग ऑफ द रिंग का हिस्सा बनने वाली एकमात्र महिला हैं। चायना को रैलसिंग जगत में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स लेकर आएं। उसी दौरान चायना और हंटर एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन फिर स्टेफ़नी मैकमैहन के बीच मे आने से हंटर और चायना के बीच दूरियां बढ़ती गयी और बाद में उनका ब्रेक अप हो गया। साल 2001 में कंपनी ने चायना को रिलीज कर दिया। इसके बाद जहां ट्रिपल एच ने कामयाबी हासिल की, चायना ऐसा करने में नाकामयाब रही थी।
Edited by Staff Editor