वोमेन और क्रिस बेन्वा
Ad
Ad
जून 2007 WWE के लिए काला समय था क्योंकि उस दौरान क्रिस बेन्वा ने अपने बच्चे और पत्नी का खून करते हुए आत्महत्या कर ली थी। कंपनी को इससे खासा नुकसान हुआ और उसकी काफी आलोचना और बुराई की गई। नैंसी और क्रिस को ऑन स्क्रीन पैर किया गया। जिसके बाद नैंसी और केविन सुलिवन के बीच तलाक हो गया और नैंसी ने क्रिस बेन्वा से शादी कर ली। इस रिश्ते में भी काफी दिक्कतें थी और 2003 में नैंसी ने बेन्वा पर शारीरिक हमले के आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की। लेकिन फिर कुछ समय मे उनके बीच वापस सब ठीक हो गया। लेकिन फिर जून 2007 में हुई घटना ने सभी को एक बड़ा झटका दिया। लेखक: अखिलेश गन्नावरपू, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor