5 कारणों से जॉन सीना WWE में वापसी कर रहे हैं 

Enter caption

इस समय WWE की हालत काफी ख़राब चल रही है। इस कारण कंपनी वो सभी चीज़ें कर रही है जिससे उन्हें फायदा हो सके।

इस समय रॉ को बड़े स्टार्स की जरूरत है जो आकर शो की हालत को सुधार सकें।

काफी सारे फैंस ने कहा है कि उन्हें मंडे नाइट रॉ बिलकुल पसंद नहीं आ रही है और इस कारण अब मैकमैहन परिवार शो पर ध्यान देगा।

रोमन रेंस के जाने के बाद से ही कंपनी की हालत और ख़राब हो चुकी है और इस कारण जॉन सीना की वापसी कंपनी की परेशानियों को दूर कर सकती है।

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके जॉन अब काफी कम रैसलिंग कर पाते हैं क्योंकि वह अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं। लेकिन अब रैसलमेनिया नज़दीक है और ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है।

आइए जानते हैं ऐसे 5 कारणों के बारे में जो जॉन सीना की वापसी का कारण बताते हैं।

#5 ताकि मंडे नाईट रॉ को फायदा हो सके

Cena can boost the viewership

जॉन सीना एक बड़े सुपरस्टार हैं और इस कारण रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग काफी बढ़ जाएगी। जॉन सीना फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से एक हैं और इस कारण इनकी वापसी कंपनी के लिए काफी फ़ायदेमंद हो सकती है।

काफी सारे फैंस ये मानते हैं कि रोमन रेंस की जगह भले के लिए कंपनी अब जॉन सीना को वापस लेकर आएगी। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन अब कुछ मिड कार्ड दुश्मनियों में रहकर फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं।

सीना ने कई बार कंपनी की मदद बुरे समय में की है इस बार भी वह ऐसा ही कर सकते हैं। जॉन सीना काफी मशहूर हैं और इस कारण अपने आप शो में चीज़ें अच्छी बन जाएंगी।

विंस भी इस बात को जानते हैं और शायद इस कारण शो में जॉन सीना की वापसी हो रही है।

Get WWE News in Hindi Here

#4 एक नए सुपरस्टार को बड़ा दिखाने के लिए

Is Mcintyre the one?

जॉन हमेशा से ही WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने समय के दौरान काफी सारे बड़े रैसलर्स का सामना किया है। लेकिन अब समय आ चुका है कि वह नए सुपरस्टार्स को बड़ा दिखाने का काम करें।

केविन ओवेंस के साथ चली उनकी दुश्मनी से ओवेंस को रॉ का अगला बड़ा हील बनने में काफी मदद मिली थी।

इस समय कंपनी ड्रू मैकइंटायर को एक बड़ा सुपरस्टार मान रही है और अगर सीना कि दुश्मनी इनसे होती है तो काफी अच्छा होगा।

इस बात में कोई शक नहीं है कि मैकइंटायर एक बड़े और शानदार हील रैसलर हैं और सीना के ऊपर एक जीत मिलने से मैकइंटायर का करियर WWE में और भी अच्छा बन सकता है।

सीना कई सुपरस्टार्स को बढ़ा दिखाने का काम कर चुके हैं। ऐसे में अगर वह मैकइंटायर के साथ भी ऐसा करें तो इससे मैकइंटायर को काफी फायदा होगा।

#3 विंस मैकमैहन मौजूदा बेबीफेस रैसलर्स से खुश नहीं हैं

The company has reportedly lost their interest in Seth Rollins

इस समय ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन सैथ रॉलिंस के काम से खुश नहीं हैं और इस कारण उन्हें पुश देना भी बंद कर दिया है।

कई रिपोर्ट्स ने बताया है कि विंस मैकमैहन सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के मैच से ज्यादा खुश नहीं हुए हैं क्योंकि पूरे मैच के दौरान फैंस इस मैच को बोरिंग बता रहे थे।

इस समय रॉलिंस ही रॉ के बड़े फेस रैसलर हैं और अगर इन्हें भी पुश नहीं दिया जाएगा तो शो में ज्यादा फेस रैसलर्स नहीं बचेंगे। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में काफी परेशानी हो रही है और शायद इस कारण जॉन सीना की वापसी हो रही है।

सैथ रॉलिंस काफी अच्छे रैसलर हैं लेकिन शायद मैकमैहन अभी भी सीना को सबसे बड़ा फेस रैसलर मानते हैं। यह बात पूरी तरह से सच तो नहीं है लेकिन विंस की सोच सभी से अलग होती है।

#2 ताकि एक और बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतकर 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन जाएं

Would you be interested in Daniel Bryan vs John Cena again?

जॉन सीना ने अबतक 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है। अब वह रिक फ्लेयर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद नज़दीक हैं।

इस समय डेनियल ब्रायन एक हील रैसलर हैं और इन दोनों रैसलर्स की दुश्मनी होने से हमें स्मैकडाउन में एक शानदार दुश्मनी दिख जाएगी।

साल 2013 में इनकी दुश्मनी WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन के साथ हुई थी और इसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

अगर सीना रिक फ्लेयर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं तो इन्हें रिंग में वापस आना ही होगा।

भले ही वह इस बार इतिहास बनाए या नहीं लेकिन इस शानदार दुश्मनी से स्मैकडाउन को काफी फायदा होगा।

ब्रायन का हील टर्न अबतक इतना अच्छा नहीं गया है और अब उन्हें एक ऐसी दुश्मनी में डालने की जरूरत है जिसे फैंस काफी पसंद करेंगे।

#1 ताकि रैसलमेनिया 35 में द अंडरटेकर को चैलेंज कर सके

Enter caption
Enter caption

द अंडरटेकर और जॉन सीना दोनों सबसे महान रैसलर्स में से एक हैं। दोनों ने इस कंपनी के लिए काफी कुछ किया है।

फैंस इन दोनों का मुकाबला रैसलमेनिया में देखना चाहते थे और इस साल ऐसा हो भी गया था। रैसलमेनिया 34 में दोनों रैसलर्स का मैच दिखा लेकिन ये मैच जल्द ही खत्म हो गया।

कुछ समय के अंदर अंडरटेकर ने जॉन सीना को हरा दिया था। उसके बाद ये अफवाहें आने लगी कि कंपनी इन दोनों रैसलर्स के बीच एक री मैच करवाएगी जो अगले साल रैसलमेनिया 34 में होगा।

इस बात में कोई शक नहीं है कि जॉन सीना का WWE करियर भी अब कुछ समय में खत्म हो जाएगा और इस कारण इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच हो सकता है।

दोनों के बीच अगर एक करियर बनाम करियर मैच बुक किया जाए तो काफी अच्छा होगा।

लेखक- आबिद खान; अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications