5 कारण क्यों SmackDown में किंग कॉर्बिन की जोड़ी द फॉरगॉटेन संस के साथ बनाई गई है 

किंग कॉर्बिन और साथ में फॉरगॉटेन संस के वेज्ली ब्लेक और स्टीव कटलर
किंग कॉर्बिन और साथ में फॉरगॉटेन संस के वेज्ली ब्लेक और स्टीव कटलर

4- SmackDown स्टार्स ब्लेक और मर्फी के बीच का इतिहास

SmackDown स्टार्स मर्फी और ब्लेक NXT के दिनों में टैग टीम हुआ करते थे और एलेक्सा ब्लिस भी इस टीम का हिस्सा हुआ करती थी। ब्लेक के वापसी के कारण अब WWE के पास उनका फ्यूड मर्फी के साथ कराने का मौका है और WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इतिहास को सामने लाकर बेहतरीन स्टोरीलाइन तैयार कर सकती है। संभावना यह भी है मर्फी फॉरगॉटेन संस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ टीम बना सकते हैं।

3- SmackDown टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी

SmackDown टैग टीम चैपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स रिंग में काफी शानदार हैं लेकिन इस वक्त ब्लू ब्रांड में उनके लिए चैलेंजर्स की काफी कमी है। बॉबी रूड & डॉल्फ जिगलर और सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा जैसे हील टीम्स का सामना करने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स को नए चैलेंजर्स की जरूरत पड़ेगी और शायद यही कारण है कि फॉरगॉटेन संस की वापसी कराकर किंग कॉर्बिन के साथ उनकी जोड़ी बना दी गई है।

अगर भविष्य में फॉरगॉटेन संस का सट्रीट प्रॉफिट्स के साथ सामना होता है तो किंग कॉर्बिन अपने टीम को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।

Quick Links