5 कारण जिनकी वजह से लोग रोमन रेंस से नफरत करते हैं
Advertisement
रैसलमेनिया के पहले और रैसलमेनिया के बाद सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे रोमन रेन्स। WWE यूनिवर्स का एक गुट रोमन को बू करता हैं, लेकिन इसके बावजूद रोमन को पुश किया जाता है। इसलिए हाल ही के कुछ समय में रोमन रेन्स दर्शकों को नहीं भाते।
WWE यूनिवर्स का रोमन रेन्स के खिलाफ नफरत के पीछे कई कारण है और इसमें रोमन का कोई दोष नहीं। ख़राब बुकिंग और पिछले साल के रैसलमेनिया में मिले जल्दी पुश, WWE यूनिवर्स की आँख में खल रही है।
ये ध्यान देनेवाली बात है कि WWE यूनिवर्स रोमन रेन्स को रैसलर मानती है। वें उन्हें हर बार मिलने वाले पुश से नफरत करते हैं। वें इस बात से नफरत करते हैं, क्योंकि WWE उनकी मर्ज़ी से बगैर उन्हें पुश कर रहे हैं।
ये रहे WWE यूनिवर्स के रोमन रेन्स से नफरत करने के 5 कारण:
NXT में रोमन रेन्स हील थे। उनके अड़ियल रुख और घमंडी रवैये से NXT में उनके कई प्रशंशक बने। NXT में वें थोड़े ही समय के लिए रहे। दर्शकों ने उन्हें हील रैसलर के रूप में पसंद कर लिया था।
हॉल ऑफ़ फेमर स्टोन कोल्ड ने भी कई बार इस बात पर जोर दिया है कि रोमन को मुख्य रॉस्टर में अपने NXT की भूमिका ही निभानी चाहिए। जैसे केविन ओवन्स WWE में हैं वैसे ही रोमन रेन्स NXT में हील हुआ करते थे।
मुझे लगता है की दर्शक रोमन रेन्स को बेबीफेस के बदले हील टर्न में ज्यादा पसंद करेंगे। एक साल उन्हें ऐसा रहने दो और बाद में वापस फेस बना दो। अगर WWE रोमन को कंपनी का फेस बनाना चाहती है तो एक साल के लिए रोमन को हील बनाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।