#5 जॉन सीना फैक्टर
करीब एक दशक से जॉन सीना कंपनी के चेहरे बने हुए हैं और उन्होंने इसे हासिल किया है। कई WWE फैंस ने उन्हें अपनाया है। जॉन सीना के बढ़ने के बाद से तो जैसे स्टार्स का आना कम ही हो गया है। एटिट्यूड एरा में भी एक से ज्यादा स्टार्स हुआ करते थे। लेकिन हाल ही में ऐसे कई स्टार्स आएं हैं, जिनका स्टाइल और लुक जॉन सीना से अलग है। ऐसे में रोमन रेन्स को सबसे जायद पुश मिल रहा है, तो WWE यूनिवर्स को लगता है कि इससे बाकी स्टार्स कहीं फीके न पड़ जाएं। इसलिए सभी रोमन के पुश के खिलाफ हैं। रोमन के पुश के कारण, रॉस्टर के बाकि स्टार्स जिनकी काबिलियत रेन्स से अच्छी है, उन्हें मौके नहीं मिल रहे। यहीं पर दर्शकों को लगता है कहीं उनका डर सही साबित न हो जाए। यहाँ पर WWE को रोमन के साथ साथ बाकि टैलेंट्स को भी पुश करना चाहिए। इसका उदहारण हमे फ़ास्टलेन के ट्रिपल थ्रेट मैच में देखने मिली। WWE ने रोमन के मुकाबले डीन को ज्यादा बढ़ावा दिया और इसी कारण रोमन को कम बूज सुनने पड़े।