5 कारण जिनकी वजह से लोग रोमन रेंस से नफरत करते हैं

nxt-1460117173-800

#4 मूव्स की कमी और माइक पर ठीक से न बोल पाना

youtube-cover

एक चीज़ जो रोमन को आगे बढ़ने से रोकती है, वो हैं उनके सीमित मूव्स। बाकि रैसलर्स की तुलना में उनकी ये कमी साफ़ नज़र आती है। अगर उन्हें WWE का फेस बनना है, तो उनके पास मूव्स का भंडार होना चाहिए। मैं ये नहीं कह रहा कि उनके मूव्स सिजेरो की तरह हो, लेकिन समाओन ड्रॉप, सुपरमैन पंच और स्पीयर के अलावा भी और मूव्स होने चाहिए। उनकी माइक स्किल्स बेहद ख़राब है। WWE के फेस को माइक पर अच्छा काम करना पड़ता होगा, कई प्रोमो करने पड़ते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात मजेदार दिखते हुए दर्शकों को आकर्षित करना पड़ता है। रोमन के माइक स्किल्स में काफी सुधार की ज़रूरत है। वायट फैमिली के खिलाफ उनका माइक स्किल्स सबसे अच्छा था। WWE सही दिशा में आगे बढ़ रही है। रोमन का आखरी प्रोमो अच्छा था। लेकिन उनका प्रोमो लगातार इसी तरह का होना चाहिए। रोमन को उनका माइक स्किल सुधारने का समय देना चाहिए और तब उन्हें ज्यादा पुश न दिया जाये।