5 कारण जिनकी वजह से लोग रोमन रेंस से नफरत करते हैं

nxt-1460117173-800

#3 नरम करैक्टर

youtube-cover

ये पूरी तरह से WWE के क्रिएटिव टीम की गलती है। शील्ड के टूटने पर सभी को मालूम था कि तीनों स्टार्स को जबरदस्त पुश मिलेगा। WWE ने रॉलिन्स को शातिर और एम्ब्रोज़ के पागलपन को अच्छे से दिखाया, लेकिन ऐसा कुछ वें रोमन रेन्स के साथ नहीं कर पाएं। इसके साथ ही WWE ने उन्हें रैसलमेनिया में भी पुश किया। इसपर उन्हें बू तो सुनना ही था। रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ की तुलना में रेन्स का किरदार एकदम नरम है। रेन्स का किरदार साधारण है और ज़रा सा भी रोचक नहीं है। इसलिए वें दर्शकों से जुड़ नहीं पाते। इसके ऊपर WWE उनका सामना ऐसे रैसलर्स से करवाती है, जिनका करैक्टर ज्यादा मजेदार है। जैसे वायट, लैसनर, एम्ब्रोज़, रॉलिन्स और डेनियल ब्रायन। ऐसा कर के WWE रेन्स की खामियां और ज़ाहिर करती है। ऊपर से ये सभी रैसलर्स हील होने के साथ साथ दर्शकों के चहेते हैं। रेन्स का एकमात्र फाइट लीग ऑफ़ नेशन के खिलाफ था जहाँ पर वें चमके थे। WWE की क्रिएटिव टीम को इस बारे में कुछ न कुछ करना होगा। फ़िलहाल वें उन्हें एक अड़ियल रैसलर्स के रूप में दिखा रहे हैं और ये काम कर रहा है। देखने की बात ये है कि रोमन इसका बाद क्या करते हैं। उनके इस नए रूप को दर्शक पसंद करते हैं और इसलिए WWE को उनकी अच्छी बुकिंग करनी होगी।

App download animated image Get the free App now