#2 ख़राब बुकिंग
वैसे, रोमन रेन्स की बुकिंग WWE के बाकि टैलेंट्स की बुकिंग से तो बेहतर है। लेकिन एक ना पसंद किये गए रैसलर से आपको कंपनी का बेबीफेस बनाना है, तो आपको उनकी बुकिंग किसी शानदार हील के खिलाफ करनी होगी। वायट, लीग ऑफ़ नेशन और बिग शो के खिलाफ उनके मैच अच्छे थे। लेकिन WWE लगातार उन्हें इस तरह की फाइट नहीं दे पाई। बीच में WWE ने उन्हें लैसनर, एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स के खिलाफ बुक किया जो दर्शकों के चहिते थे। इससे रेन्स के लिए नफरत बढ़ती गयी। कुछ समय तक WWE रेन्स के नरम किरदार से दूर रही, लेकिन वापस लौट कर उसी नरम किरदार पर आ गयी। इसलिए रेन्स दर्शकों से ठीक से जुड़ नहीं पा रहे। WWE ने बाकि रैसलर्स की तरह रोमन को मिडकार्ड में ज्यादा लड़ने नहीं दिया।
Edited by Staff Editor