#1 जल्दबाज़ी में दिया गया पुश
रेन्स को लेकर WWE ने ये सबसे बड़ी गलती की। रैसलमेनिया 31 के समय उन्हें जो पुश मिला, उससे दर्शक उन्हें बू करते हैं और उस पुश का भूत आज भी उन्हें डराता है। रोमन रेन्स को लगातार कंपनी के टॉप पर पुश किया जाता रहा है और ऐसा करने से दूसरे काबिल रैसलर्स के मौके कम हो गए। इस बात पर WWE यूनिवर्स खफा है। दर्शक रोमन के पुश को बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अपने चहिते रैसलर्स की कुर्बानी देकर नहीं। इन पुश से WWE रोमन को कॉर्पोरेट जैसा दिखा रही है और दर्शकों को कॉर्पोरेट रैसलर्स से सख्त नफरत है। ये लगातार ऐसा ही होते आया है। दर्शकों को रोमन रेन्स में कुछ मजेदार नहीं दिखता। अगर WWE अपनी गलतियां सुधार कर रोमन रेन्स की अच्छी बुकिंग करे तो जल्द ही रोमन टॉप के एक बड़े रैसलर बन सकते हैं। लेकिन क्या WWE ऐसा करेगी ? लेखक: किरूपाकरन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी