#4 हील में तब्दीली
फास्टलेन पीपीवी बस आने ही वाला है और इसमें दर्शकों को ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा। इंटरनेट पर इसको परिणामों को लेकर ज्यादा चर्चा होने लग रही है। टीवी के साइंस पर गौर किया जाए तो इंटरनेट फैन्स सोच रहे हैं कि डीन एम्बोज की हील में तब्दील कर दिया जाएगा। मोटे तौर पर देखा जाए तो दर्शकर रोमन रेंस की बजाया डीन एम्ब्रोज को कंपनी का बेबीफेस बनाने के पक्ष में है। डीन एम्ब्रोज का परसोना काफी शानदार, जानदार लगता है। कंपनी अपने मौजूदा काम की वजह से आगे के बारे में सोच रही है। ज्यादातर फैन्स के लिहाज से देखा जाए तो रोमन रेंस को हील में बदलना काफी कारगर साबित हो सकता है। पिछले कुछ सालों से WWE ने रोमन रेंस और फैन्स के बीच दूरियों को कम करने की कोशिश की है। लेकिन इसको लेकर नतीजे उपर-नीचे रहते हैं। फैन्स का झुकाव समाओन सुपरस्टार के लिए कम ही नजर आता है।