#3 दूसरे बेबीफेस की मौजूदगी
एटिट्यूड एरा में रॉक और स्टोन कोल्ड कंपनी के दो बड़े बेबीफेस थे। वो कंपनी के ऐसे सुपरस्टार्स थे, जिनके पीछे दर्शकों का बहुत बड़ा सपोर्ट था। हालांकि पिछले कुछ समय में इस स्कीम को धक्का लगा है। जो जॉन सीना के साथ हुआ WWE उसे रोमन रेंस के लिए दोहराने की कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए WWE ने सही वातावरण बनाने की पूरी कोशिश की है। हालांकि हल्क होगन, रॉक और स्टोन कोल्ड के केस में ऐसा नहीं था। दर्शक ऐसे सुपरस्टार के पीछे पीछे अपने आप हो जाती थी। लेकिन कंपनी ने रोमन रेंस को उठाकर उन्हें दर्शकों पर थोपना चाहती है। जब तक कंपनी में डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिन्स, ब्रॉक लेसनर जैसे सुपरस्टार्स फैन बेस को डिवाइड करने के लिए मौजूद हैं। तब तक रोमन रेंस के लिए राहें काफी कठिन हैं। WWE एक ऐसे सुपरस्टार को दर्शकों पर थोपना चाहती है, जिसको ज्यादातर दर्शक किसी न किसी कारण की वजह से पसंद नहीं करते।