#1 विश्वास
ब्रूनो सम्मार्टिनो से लेकर जॉन सीना जैसे फ्रैंचाइजी सुपरस्टार्स को जनरेशन के आधार पर बांटा जाता है। लेकिन ये सारे सुपरस्टार्स अलग-अलग समय पर होने के बाद भी महान हैं। इनमें वो काबिलियत थी जो दर्शकों को अपनी तरफ बांधे रखती है। चाहे वो कोई नौजवान सुपरस्टार हो या फिर अधेड़ उम्र के रेसलर। टॉप बेबीफेस बनने उनके किरदार में था। कंपनी की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाने की काबिलियत भी सुपरस्टार्स में होनी चाहिए। रोमन रेंस में स्टोन कोल्ड या द रॉक जैसे बातें बेशक नहीं है। रोमन रेंस अपनी करियर में दोराहे पर खड़े हैं। उन्हें कंपनी के दिग्गजों के जाने के बाद खाली हुई जगह को भरना है। जो उनसे उम्मीदें हैं वो उनपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। WWE की नजर में इस काम को करने के लिए समाओन सुपरस्टार पूरी तरह से फिट बैठते हैं। लेखक- आदित्य रंगराजन, अनुवादक- विजय शर्मा