आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना
जॉन सीना ने WWE में अपना रास्ता खुद बनाया। सीना को कभी भी मेगास्टार नहीं बनना था लेकिन उनकी प्रतिभा और लगन ने विंस मैकमैहन को सीना को आगे ले जाने के लिए मजबूर कर दिया।
साल 2004 में जब स्टोन कोल्ड ने रैसलिंग बंद कर दी और द रॉक, लैसनर और गोल्डबर्ग WWE से चले गए तब कंपनी को एक नए स्टार की जरूरत थी जिसके बाद सीना कंपनी के नए स्टार बने।
Edited by मयंक मेहता