एक शानदार रैसलर
रिंग में परफॉर्मेंस के मामले में जॉन सीना किसी से पीछे नहीं हैं। सीना की रिंग तकनीक उन्हें एक शानदार रैसलर बनाती है। सीना पिछले एक दशक से WWE में पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं।
उनके सीएम पंक, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले फैंस को लंबे समय तक याद रहेंगे। WWE में शायद ही कोई ऐसा सुपरस्टार हो जो सीना की बराबरी कर सके।
Edited by मयंक मेहता