रियल लाइफ में भी असल हीरो
जॉन सीना WWE के बाहर करोड़ों बच्चों के रोल मॉडल हैं। उनके शब्द 'नेवर गिव अप' और 'राइज एबव हेट' कई सारे लोगों को मोटिवेट करते हैं। सीना बच्चों के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार हैं।
सीना WWE में बेबीफेस के रूप में नज़र आते हैं लेकिन असल जिदंगी में भी वह एक सच्चे और असली हीरो हैं। वह वह 'मेक ए विश फाउंडेशन' के इतिहास में सबसे ज्यादा बच्चों की विश को पूरा करने वाले अकेले सुपरस्टार हैं। सीना कई मौके पर बच्चों के साथ समय बिताते हुए नज़र आते हैं।
लेखक: अर्चित, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by मयंक मेहता