मनी इन द बैंक ब्रीफकेस एक ऐसी चीज़ है, जिसे हर एक सुपरस्टर जीतना चाहता हैं। यही मौका होता हैं, हर एक के पास WWE चैंपियनशिप के पास पहुँचने का और साथ ही में जो भी इसको जीतता है, उसका करियर अगले लेवल पर पहुँच जाता हैं। पिछले सालों में सुपरस्टार्स जैसे, एज, सैथ रोलिन्स और ऐसे कई सुपरस्टार्स जिन्हें इसको जीतने से फायदा मिला हो। इस साल भी 7 सुपरस्टार्स इस लेगेसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे। WWE ने जितने भी नाम इस साल इस मैच में डाले हैं, उसमे में से केविन ओवंस के जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा हैं। उसके पीछे के कारण यह रहे: # ओवंस के करियर कर अगला पड़ाव पिछले एक साल में केविन ओवंस ने मेन रोस्टर में काफी कुछ हासिल किया हैं। इस बीच उनकी जॉन सीना के साथ भी दुश्मनी रही, साथ ही में वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी रहे। इतने छोटे से समय में उन्होने सब कुछ किया, जो वो कर सकते थे। उनके जैसे टैलंट के लिए अगला कदम मेन इवेंट में ही जाना होगा। इसके लिए जरूरी हैं, उनका एमआईटीबी ब्रीफकेस जीतना, जो उनकी मदद करेगा मेन इवेंट में जगह बनाने के लिए। उनके करियर के लिए मिड कार्ड में रहने से अच्छा होगा इस दिशा में आगे बढ़ना। # जीत से बदलाव रेस्लिंग आज कल सिर्फ फैंस को एंटरटेन तक ही सीमित हो चुकी हैं। फिर चाहे वो रिंग के अंदर हो या माइक्रोफोन के जरिये हो। अंत में सबसे ज्यादा यह बात महत्व रखती हैं कि स्टोरीलाइन क्या हैं और उस बंदे का कैरक्टर क्या हैं। केविन ओवंस इस समय सबसे एंटरटेनमेंट करने वाले स्टार्स में से है। अगर ओवंस एमआईटीबी मैच जीतने में कामयाब होते हैं, तो उनके किरदार से उनको काफी फायदा मिलेगा। उनका विलेन वाले किरदार को भी इससे काफी मजबूती मिलेगी और लोग इन्हें और देखना चाहेंगे। # सबसे बड़े उम्मीदवार इस साल के एमआईटीबी मैच में 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे, जिसमे से WWE 6 का ऐलान कर दिया हैं। केविन ओवंस, सिजेरो, डीन एम्ब्रोस, क्रिस जेरीकों, सेमी जेन और अल्बेर्टों डेल रियो। इन सबमे से ओवंस सबसे मजबूत लगते हैं , यह ब्रीफ़केस जीतने में। सेमी जेन, डीन एम्ब्रोस और सिजेरो के साथ एक बात तो पक्की है कि यह तीनों सुपरस्टार नेगटिव किरदार में नहीं आने वाले, तो इनकी जीत का कोई फायदा नहीं। रही बात क्रिस जेरिकों कि तो उनके लिए टाइटल शॉट अभी दूर हैं, उन्हें अभी भी मिड कार्ड में युवा टैलंट के साथ लड़ना होगा। अल्बेर्टों डेल रियो के लिए तो बहुत लोग यह जानते भी नहीं हैं कि वो मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। तो आखिर में केविन ओवंस एक अच्छा नाम हैं। # सबसे बड़े विलेन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने का फायदा तभी हैं अगर उसका विजेता नकारात्मक किरदार में नज़र आ सके। अगर कोई बेबी फेस अपना ब्रीफकेस कैश इन करकर चैंपियनशिप जीतता है तो उसमे इतना मज़ा नहीं, जितना अगर कोई विलन गलत तरीके से यह जीते। इसी वजह से एक विलेन को ही एमआईटीबी ब्रीफकेस जीतना चाहिए और इस समय केविन ओवांस से बड़ा विलेन कोई नहीं हैं। कई बार यह भी कहा जाता है कि क्रिस जेरिकों सबसे बड़े विलेन है, लेकिन जेरिको कितने सालों से WWE में हैं और ओवंस को अभी आए हुए सिर्फ एक साल ही हुआ है। और अगर हम ओवंस की तुलना इतने बडे नाम से होने लगी हैं, तो ओवंस को ही सबसे बड़ा विलेन कहना सही होगा। # ब्रैंड स्पलिट WWE ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि जुलाई से कंपनी में दोबारा ब्रैंड स्पिल्ट लागू होगा और इससे फैंस में भी काफी उत्सुकता हैं। WWE लिए इस समय सबसे बड़ी सरदर्दी है कि दोनों ब्रैंड के लिए अलग अलग विलेन ढूंदना हैं। केविन ओवंस यह काम अच्छे तरीके से कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनको स्पेशल फ़ील करना ज़रूरी है और इसके लिए उन्हें मिस्टर मनी इन द बैंक बनाना ही सबसे बड़ा तरीका हैं। लेखक- रंजिथ रविनदरन, अनुवादक- मयंक महता