मनी इन द बैंक ब्रीफकेस एक ऐसी चीज़ है, जिसे हर एक सुपरस्टर जीतना चाहता हैं। यही मौका होता हैं, हर एक के पास WWE चैंपियनशिप के पास पहुँचने का और साथ ही में जो भी इसको जीतता है, उसका करियर अगले लेवल पर पहुँच जाता हैं।
पिछले सालों में सुपरस्टार्स जैसे, एज, सैथ रोलिन्स और ऐसे कई सुपरस्टार्स जिन्हें इसको जीतने से फायदा मिला हो। इस साल भी 7 सुपरस्टार्स इस लेगेसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे। WWE ने जितने भी नाम इस साल इस मैच में डाले हैं, उसमे में से केविन ओवंस के जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा हैं। उसके पीछे के कारण यह रहे:
Published 06 Jun 2016, 15:57 IST