पिछले एक साल में केविन ओवंस ने मेन रोस्टर में काफी कुछ हासिल किया हैं। इस बीच उनकी जॉन सीना के साथ भी दुश्मनी रही, साथ ही में वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी रहे। इतने छोटे से समय में उन्होने सब कुछ किया, जो वो कर सकते थे। उनके जैसे टैलंट के लिए अगला कदम मेन इवेंट में ही जाना होगा। इसके लिए जरूरी हैं, उनका एमआईटीबी ब्रीफकेस जीतना, जो उनकी मदद करेगा मेन इवेंट में जगह बनाने के लिए। उनके करियर के लिए मिड कार्ड में रहने से अच्छा होगा इस दिशा में आगे बढ़ना।
Edited by Staff Editor