रेस्लिंग आज कल सिर्फ फैंस को एंटरटेन तक ही सीमित हो चुकी हैं। फिर चाहे वो रिंग के अंदर हो या माइक्रोफोन के जरिये हो। अंत में सबसे ज्यादा यह बात महत्व रखती हैं कि स्टोरीलाइन क्या हैं और उस बंदे का कैरक्टर क्या हैं। केविन ओवंस इस समय सबसे एंटरटेनमेंट करने वाले स्टार्स में से है। अगर ओवंस एमआईटीबी मैच जीतने में कामयाब होते हैं, तो उनके किरदार से उनको काफी फायदा मिलेगा। उनका विलेन वाले किरदार को भी इससे काफी मजबूती मिलेगी और लोग इन्हें और देखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor