इस साल के एमआईटीबी मैच में 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे, जिसमे से WWE 6 का ऐलान कर दिया हैं। केविन ओवंस, सिजेरो, डीन एम्ब्रोस, क्रिस जेरीकों, सेमी जेन और अल्बेर्टों डेल रियो। इन सबमे से ओवंस सबसे मजबूत लगते हैं , यह ब्रीफ़केस जीतने में। सेमी जेन, डीन एम्ब्रोस और सिजेरो के साथ एक बात तो पक्की है कि यह तीनों सुपरस्टार नेगटिव किरदार में नहीं आने वाले, तो इनकी जीत का कोई फायदा नहीं। रही बात क्रिस जेरिकों कि तो उनके लिए टाइटल शॉट अभी दूर हैं, उन्हें अभी भी मिड कार्ड में युवा टैलंट के साथ लड़ना होगा। अल्बेर्टों डेल रियो के लिए तो बहुत लोग यह जानते भी नहीं हैं कि वो मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। तो आखिर में केविन ओवंस एक अच्छा नाम हैं।
Edited by Staff Editor