मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने का फायदा तभी हैं अगर उसका विजेता नकारात्मक किरदार में नज़र आ सके। अगर कोई बेबी फेस अपना ब्रीफकेस कैश इन करकर चैंपियनशिप जीतता है तो उसमे इतना मज़ा नहीं, जितना अगर कोई विलन गलत तरीके से यह जीते। इसी वजह से एक विलेन को ही एमआईटीबी ब्रीफकेस जीतना चाहिए और इस समय केविन ओवांस से बड़ा विलेन कोई नहीं हैं। कई बार यह भी कहा जाता है कि क्रिस जेरिकों सबसे बड़े विलेन है, लेकिन जेरिको कितने सालों से WWE में हैं और ओवंस को अभी आए हुए सिर्फ एक साल ही हुआ है। और अगर हम ओवंस की तुलना इतने बडे नाम से होने लगी हैं, तो ओवंस को ही सबसे बड़ा विलेन कहना सही होगा।
Edited by Staff Editor