WrestleMania 35 में द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला ना होने के 5 बड़े कारण 

Enter caption

#2 रोमन रेंस का नुकसान होना

Enter caption

कुछ समय पूर्व तक WWE यूनिवर्स रोमन रेंस को एक के बाद एक मिल रही सफलता के कारण उन्‍हें हेट करने लगा था। किन्‍तु रोमन रेंस की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद दर्शक फिर से उन्हें पसंद करने लगे हैं। अब एक बार फिर WWE रोमन रेंस को पुश देगी, तो दर्शक रोमन रेंस के खिलाफ हो सकते हैं। अपने व्यस्त हॉलीवुड करियर के चलते द रॉक सिर्फ एक मुकाबला लड़ने के लिए ही अपनी वापसी कर सकते हैं, और संभवत WWE चाहेगी कि इस मुकाबले में रोमन रेंस की जीत हो। यही कारण है कि उन्होंने इस मुकाबले को बाद के लिए बचाए रखना सही समझा।

#1 रोमन रेंस का रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में ना होना

Enter caption

पिछले कुछ सालों से रोमन रेंस लगातार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मुकाबले लड़ रहे हैं। 2015 में उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। 2016 की रैसलमेनिया में वो ट्रिपल एच से लड़े थे, 2017 की रैसलमेनिया में उनका सामना अंडरटेकर से हुआ था, जबकि 2018 की रैसलमेनिया में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर से लड़े थे। साथ ही रोमन रेंस और द रॉक के बीच मुकाबला, किसी मेन इवेंट से कम नहीं है। रैसलमेनिया 35 के लिए WWE पहली बार रॉ विमेंस चैम्पियनशिप मुकाबले को मेन इवेंट में हैडलाइन करना चाहती है। इस वजह से WWE ने इस मुकाबले को रैसलमेनिया 35 में तय करना ठीक नहीं समझा।