Ad
क्या पता सैथ रॉलिंस और स्टेफनी मैकमैहन के बीच का रिश्ता इसकी वजह हो? इस बात अंदाजा तब लगाया गया, जब मिक फोली ने फैटल 4वें मैच का ऐलान किया था और उसके बाद जिस तरह स्टेफनी और रॉलिंस गले मिले, वो दोस्ती से थोड़ा बढ़कर ही था। क्या पता WWE उसी हिसाब से स्क्रिप्ट लिखे? पहले भी विंस मैकमैहन और कई औरतों को एंगल को इस्तेमाल किया गया है, तो यहाँ पर क्यों नहीं? पहले भी ऐसे एंगल में ट्रिपल एच और स्टेफनी नजर आए है।
Edited by Staff Editor