Ad
अंत में बात यहाँ पर आकर टिक जाती है कि क्या ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस को एक साथ रिंग में उतरना पड़ेगा। क्या पता इसका कारण ट्रिपल एच का खुद को इस कंपनी का सबसे खतरनाक सुपरस्टार साबित करना हो, या फिर रॉलिस का बार-2 खुद को बड़ा बताना, या फिर कोई भी कारण ना हो। ट्रिपल एच ने रॉलिंस के साथ ऐसा इसलिए किया हो, ताकि वो उन्हें सबक सिखा सके। अगर यह मैच होता है, तो क्या ट्रिपल एच खुद रॉलिंस को कंपनी का नया बेबीफेस बनाएँगे।
Edited by Staff Editor